रायपुर, 9 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज सुषमा सावंत को विधि एवं विधायी कार्य विभाग का नया प्रमुख सचिव नियुक्त किया।
मुख्य सचिव विकास शील द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के अनुसार, सुषमा सावंत की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी जिस दिन वे प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग का कार्यभार संभालेंगी।
वर्तमान में सावंत राजनांदगांव में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने आज सावंत की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।