रायपुर, 28 नवंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल रमेन डेका भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी कल और 30 नवंबर को रायपुर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन के 60वें संस्करण में शामिल होंगे।
वह विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस सालाना सम्मेलन में लगातार गहरी दिलचस्पी दिखाई है, और खुलकर चर्चा को बढ़ावा दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ऐसा माहौल बनाया है जहां पुलिसिंग पर नए विचार सामने आ सकते हैं।
आज शुरू हुई यह कॉन्फ्रेंस 30 नवंबर तक चलेगी। इसका मकसद पुलिसिंग की मुख्य चुनौतियों से निपटने में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ बनाने के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा तैयार करना है।
‘डेवलप्ड इंडिया: सिक्योरिटी डाइमेंशन्स’ थीम वाली इस कॉन्फ्रेंस में लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म, काउंटर-टेररिज्म, डिज़ास्टर मैनेजमेंट, महिलाओं की सुरक्षा, और पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और AI के इस्तेमाल जैसे खास सिक्योरिटी मुद्दों पर डिटेल में चर्चा होगी।