रायपुर, 11 सितंबर 2025: ओडिशा की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आज एक संयुक्त अभियान में कम से कम 10 माओवादी मारे गए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड के संयुक्त बलों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है।”
शाह ने एक्स में कहा कि संयुक्त बलों ने केंद्रीय समिति के सदस्य मॉडम बालकृष्ण सहित दस माओवादियों को मार गिराया है।
बालकृष्ण पर एक करोड़ रुपये का इनाम था।
शाह ने शेष नक्सलियों को भी समय रहते आत्मसमर्पण करने की सलाह दी।
उन्होंने 31 मार्च, 2026 तक देश से माओवादियों को मुक्त करने की केंद्र सरकार की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी 31 मार्च से पहले लाल आतंक का पूर्ण विनाश निश्चित है।