CM Vishnu Dev Sai

बस्तर क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पहल

Read Time:3 Minute, 15 Second

     कांकेर,  अक्टूबर 10, 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार बस्तर क्षेत्र के युवाओं के रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को निखारने, उन्हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने और बस्तर क्षेत्र की जनता का शासन से प्रत्यक्ष संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर ओलम्पिक-2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

     इन खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग को नोडल बनाया गया है।

     जिला पंचायत के सीईओ एवं बस्तर ओलंपिक के जिला नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बस्तर ओलम्पिक-2024 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में विकासखण्ड स्तर से लेकर संभाग स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एथलेटिक, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराते, कबड्डी खो-खो, व्हॉलीबॉल एवं रस्साकसी आदि खेलों के विभिन्न इवेंट्स सम्मिलित होंगे।

     यह प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित होगी।

     नक्सल हिंसा में दिव्यांग हुए प्रतिभागियों एवं आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली सदस्यों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें सीधे संभाग स्तर पर प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी।

     अग्रवाल ने बताया कि बस्तर ओलम्पिक हेतु त्रिस्तरीय आयोजन विकासखण्ड, जिला एवं संभाग स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए विकासखण्ड स्तरीय आयोजन की प्रस्तावित तिथि 01 से 10 नवम्बर के मध्य एक दिवसीय, जिला स्तरीय आयोजन तिथि 10 से 22 नवम्बर के मध्य अधिकतम दो दिवसीय एवं संभाग स्तरीय आयोजन संभाग मुख्यालय जगदलपुर में 25 से 30 नवम्बर के मध्य तीन दिवसीय आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

     आयोजन हेतु विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोग समिति का गठन किया जाएगा तथा संभाग तथा राज्य स्तर पर आयोजन समिति का गठन शासन द्वारा किया जाएगा। बस्तर ओलम्पिक हेतु पंजीयन की प्रक्रिया आगामी 20 अक्टूबर तक चलेगी। इसके लिए क्यूआर कोड की भी सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

Previous post त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु जल्द होगा परिसीमन
Chhattisgarh Government Next post छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ