15 अप्रैल से शुरू हो रहा आवास सर्वे की सूची में हर पात्र व्यक्ति का नाम हो: मुख्यमंत्री साय

Read Time:2 Minute, 38 Second

      रायपुर, 14 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस प्लस का सर्वे 15 अप्रैल से हो रहा है। इस सर्वे की सूची में सभी जरूरतमंद और पात्र हितग्राहियों का नाम शामिल करने किया अपील।

     मुख्यमंत्री साय 15 अप्रैल को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सर्वे अभियान का शुभारंभ करेंगे।

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai

     मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस प्लस का सर्वे 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हो रहा है। इस सर्वे की सूची में सभी जरूरतमंद और पात्र हितग्राहियों का नाम शामिल हो, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

     उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर किसी का पक्का मकान हो। पिछली सरकार के कार्यकाल में 18 लाख हितग्राही आवास से वंचित रह गए थे। शपथ लेने के दूसरे दिन हमने कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी।

     साय ने बताया अभी तक हमें केंद्र से 14 लाख आवास मिले हैं। दो दिन पहेले केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए साढ़े तीन लाख आवास स्वीकृत करने जा रहे हैं।

     उन्होंने कहा कि सभी को आवास मिले, इसके लिए हमने “आवास प्लस प्लस” सर्वे में पात्रता के दायरे को बढ़ाया है, जिससे हर किसी के घर का सपना पूरा हो सके।

     उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस प्लस का सर्वे 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हो रहा है। इस सर्वे की सूची में सभी जरूरतमंद और पात्र हितग्राहियों का नाम शामिल हो, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

Previous post गिरते भू-जल स्तर को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गंभीर
Next post मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में ‘विकसित बस्तर की ओर’ पर परिचर्चा