
कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी आज से दो दिन की छत्तीसगढ़ दौरे पर
रायपुर 10 अप्रैल 2025: कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
इस यात्रा के दौरान कोयला मंत्री दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और भारत की सबसे बड़ी कोयला खान गेवरा में परिचालन की समीक्षा करेंगे। यह खान साऊथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) दक्षिण पूर्वी कोयला क्षेत्र लिमिटेड के अंतर्गत आती है।

अपनी यात्रा के दौरान, रेड्डी खनन पारिस्थितिकी तंत्र में हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे। इसमें खदान श्रमिक भी शामिल हैं, जिन्होंने 1 अरब टन कोयला उत्पादन और प्रेषण के दोहरे मील के पत्थर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वे कोयला खनन परिवार द्वारा इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में किए गए प्रयासों को भी मान्यता देंगे।
इसके अलावा, कोयला मंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ खनन क्षेत्र के लिए रोडमैप पर चर्चा करेंगे।
More Stories
मुंबई में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उद्योग जगत के दिग्गजों ने की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुंबई में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान वस्त्र, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
छत्तीसगढ़ की पर्यटन नीति ने खींचा प्राइड होटल्स का ध्यान, निवेश की जताई रुचि
छत्तीसगढ़ की उभरती हुई पर्यटन अधोसंरचना को देखते हुए मुंबई में प्राइड होटल्स के निदेशक सत्येन जैन ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाक़ात कर राज्य में निवेश की रुचि जताई।
छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस
ग्रीनटेक सॉल्यूशन्स छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये के निवेश से एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित करेगा। इस परियोजना से 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
औरिया ग्रुप छत्तीसगढ़ में सात सितारा हॉस्पिटैलिटी परियोजनाओं में निवेश को लेकर की मुख्यमंत्री साय से चर्चा
हिमाचल प्रदेश में एक प्रतिष्ठित प्रीमियम होटल का संचालन करने वाला औरिया ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में पांच सितारा और सात सितारा स्तर की हॉस्पिटैलिटी परियोजनाओं में निवेश की इच्छा जताई है।
छत्तीसगढ़ ने वस्त्र उद्योग क्षेत्र में निवेश के नए द्वार खोले: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित सीएमएआई फैब शो 2025 में भाग लेकर राज्य में वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया।
पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया के निधन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई है।