बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

Read Time:1 Minute, 47 Second

     नई दिल्ली, 19 मार्च 2025: बिल गेट्स ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की।

     प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने बिल गेट्स के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विविध मुद्दों पर बात की है।

     प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया; “हमेशा की तरह, बिल गेट्स के साथ एक शानदार बैठक हुई। हमने आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विविध मुद्दों पर बात की।”

     बिल गेट्स ने कहा, “मैंने (प्रधानमंत्री) @narendramodi के साथ भारत के विकास, 2047 तक विकसित भारत के मार्ग और स्वास्थ्य, कृषि, एआई और अन्य क्षेत्रों में रोमांचक प्रगति के बारे में बहुत अच्छी चर्चा की, जो आज प्रभाव पैदा कर रहे हैं।”

     गेट्स ने कहा, “यह देखना प्रभावशाली है कि भारत में नवाचार स्थानीय और वैश्विक स्तर पर किस तरह से प्रगति को गति दे रहा है।”

.

Previous post भारत दाल ब्रांड के तहत रियायती मूल्य पर मूंग दाल उपलब्ध
Next post प्रधानमंत्री मोदी की बिलासपुर सभा के लिए युद्धस्तर पर काम जारी