
प्रधानमंत्री मोदी बजट-उपरांत वेबिनार में आज लेंगे भाग
नई दिल्ली, 4 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन पोस्ट-बजट वेबिनार में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे।
बजट उपरांत विमर्श के सिलसिले में ये वेबिनार विकास के इंजन के रूप में एमएसएमई; विनिर्माण, निर्यात और परमाणु ऊर्जा मिशन; विनियामक, निवेश और व्यापार करने में आसानी संबंधी सुधार विषयों पर आयोजित किए जा रहे हैं।
ये वेबिनार सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और व्यापार विशेषज्ञों को भारत की औद्योगिक, व्यापार और ऊर्जा रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए सहयोगी मंच प्रदान करेंगे।
चर्चा नीति कार्यान्वयन, निवेश सुविधा और प्रौद्योगिकी अपनाने पर केंद्रित होगी, जिससे बजट के परिवर्तनकारी उपायों का निर्बाध कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, इन वेबिनारों में सभी प्रयासों को संरेखित करने और बजट घोषणाओं के प्रभावशाली कार्यान्वयन के संचालन के लिए निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ, उद्योग प्रतिनिधि और विषय वस्तु विशेषज्ञ शामिल होंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री साय ने महावीर जयंती पर दी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी आज से दो दिन की छत्तीसगढ़ दौरे पर
कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय में गृह विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रभावी क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
मुख्यमंत्री साय ने जशपुर के बगिया में हेलीपैड लाउंज का किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लॉक के अपने गांव बगिया में हेलीपैड लाउंज का उद्घाटन किया।
ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य को 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव: मुख्यमंत्री साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य को तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ अब पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।