Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी बजट-उपरांत वेबिनार में आज लेंगे भाग

Read Time:1 Minute, 52 Second

     नई दिल्ली, 4 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन पोस्ट-बजट वेबिनार में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे।

     बजट उपरांत विमर्श के सिलसिले में ये वेबिनार विकास के इंजन के रूप में एमएसएमई; विनिर्माण, निर्यात और परमाणु ऊर्जा मिशन; विनियामक, निवेश और व्यापार करने में आसानी संबंधी सुधार विषयों पर आयोजित किए जा रहे हैं।

     ये वेबिनार सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और व्यापार विशेषज्ञों को भारत की औद्योगिक, व्यापार और ऊर्जा रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए सहयोगी मंच प्रदान करेंगे।

     चर्चा नीति कार्यान्वयन, निवेश सुविधा और प्रौद्योगिकी अपनाने पर केंद्रित होगी, जिससे बजट के परिवर्तनकारी उपायों का निर्बाध कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा।

     आधिकारिक सूत्रों ने कहा, इन वेबिनारों में सभी प्रयासों को संरेखित करने और बजट घोषणाओं के प्रभावशाली कार्यान्वयन के संचालन के लिए निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ, उद्योग प्रतिनिधि और विषय वस्तु विशेषज्ञ शामिल होंगे।

Union Minister For Information And Broadcasting Ashwini Vaishnaw Previous post IIMC का आज 56वां दीक्षांत समारोह
Next post छत्तीसगढ़ में लोगों को मिल रहा किफायती दर पर आवास