मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद ने प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन का किया निरीक्षण

Read Time:2 Minute, 39 Second

     रायपुर, 12 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद ने आज प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) का दौरा किया और राज्य से कुंभ स्नान हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध  कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

     इस अवसर पर आयुक्त जनसंपर्क डॉ रवि मित्तल और संचालक अजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।

     दयानंद ने रायपुर के रावणभाठा से आए बच्चों, आर्यन और टकेश्वर से मुलाकात की और महाकुंभ में उनके अनुभवों के बारे में जाना। बच्चों ने भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता की प्रशंसा की।

    उन्होंने कांकेर से आए श्रद्धालुओं से भी चर्चा की, जिन्होंने सुविधाओं को उत्तम बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस पहल की सराहना की।

     उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री साय कल 13 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान राज्य के मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके साथ रहेंगे।

     मुख्यमंत्री त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचकर छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

छत्तीसगढ़ पवेलियन: श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं

     मुख्यमंत्री साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) तैयार किया गया है। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है, जिससे वे धार्मिक यात्रा को आत्मिक शांति और भक्ति भाव के साथ पूरा कर सकें।

     यहां राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ठहरने की सुविधा उपलब्ध है।

Union Health Minister Jagat Prakash Nadda Previous post केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ
Chhattisgarh Government Next post छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में लापरवाही; 2 कर्मचारी निलंबित, 118 को नोटिस