Chhattisgarh Industry

चार उद्योगों की लीजडीड निरस्त; 300 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस

Read Time:2 Minute, 44 Second

     रायपुर, 14 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ के कई उद्योगों से भू-भाटक एवं संधारण शुल्क की करोड़ों की बकाया राशि के चलते पिछले एक माह में 04 उद्योगों की लीजडीड निरस्त की जा चुकी है, वहीं लगभग 300 औद्योगिक इकाइयों को बकाया राशि का भुगतान न करने पर नोटिस जारी किया गया है।

     आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिलासपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी, तिफरा एवं सिलपहरी में स्थित उद्योगों से भू-भाटक एवं संधारण शुल्क की करोड़ों की बकाया राशि के चलते पिछले एक माह में 04 उद्योगों की लीजडीड निरस्त की जा चुकी है।

     बकाया राशि का भुगतान न करने पर आबंटित भूखंड निरस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। और इसी के चलते अभी तक 3 करोड़ 62 लाख 82 हजार रूपए की वसूली की जा चुकी है, और यह प्रक्रिया लगातार जारी है।

     सूत्रों ने बताया वर्तमान में लगभग 300 औद्योगिक इकाइयों पर 10 करोड़ रूपए से अधिक की राशि लंबित है। समय पर भुगतान न करने के कारण 12 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक अर्थदंड/शास्ति लागू की जा रही है, जो ऑनलाइन जनरेट हो रही है।

     नियमों के अनुसार, हर साल 10 जनवरी तक भू-भाटक और संधारण शुल्क जमा न करने पर शास्ति (पेनल्टी) का प्रावधान है।

     जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा निरंतर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उद्योगपतियों से आग्रह किया गया है कि अपनी देय राशियों का भुगतान ऑनलाइन तुरंत करें। भुगतान न करने वाली इकाइयों के किसी भी प्रकार के कार्य, उद्योग विभाग द्वारा नहीं किए जाएंगे।

     सरकार ने कहा है यदि किसी उद्योग को भुगतान करने में कोई कठिनाई आ रही हो, तो वे सीएसआईडीसी के शाखा कार्यालय, या जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।

Chhattisgarh Government Previous post छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में लापरवाही; 2 कर्मचारी निलंबित, 118 को नोटिस
Next post छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों के मामले में अपार संभावनाओं वाला राज्य: सचिव पी. दयानंद