छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति का विकास हमारा मुख्य ध्येय: मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर, जनवरी 5, 2023: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में हर व्यक्ति का विकास और उनमें समृद्धि लाना कांग्रेस सरकार का मुख्य ध्येय है।
इसके लिए सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों की उत्थान के लिए नवाचार का प्रयोग करते हुए नई-नई योजनाएं तथा कार्यक्रम लागू कर उनके बेहतर ढंग से क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समन्वित विकास के लिए गांव-गांव के विकास और उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
इसके लिए ‘छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी- नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी’ का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसके फलस्वरूप ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं और उनकी आय में भी बृद्धि हुई है। साथ ही ग्रामीण अंचल के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। राज्य सरकार के कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनसे समाज के खासकर किसान, मजदूर, महिला, आदिवासी तथा युवा वर्ग और गरीब तथा कमजोर वर्ग सहित सभी वर्ग के लोगों की भलाई तथा उत्थान का कार्य हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ में कुपोषण मुक्ति के लिए संचालित विशेष अभियान के चलते पिछले चार सालों में कुपोषण की दर में 5.61 प्रतिशत की कमी दिखाई दी है। उन्होंने कहा वर्ष 2019 में बच्चों में कुपोषण की दर 23.37 प्रतिशत थी, वह 2022 में घटकर 17.76 प्रतिशत पर आ गई है। प्रदेश में इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत लगभग 2 लाख 11 हजार बच्चे कुपोषण के चक्र से बाहर आ गए हैं।