छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत 40 लाख से अधिक नल कनेक्शन; रायगढ़ जिला शीर्ष पर

Read Time:4 Minute, 24 Second

     रायपुर, 09 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत वर्तमान में 40 लाख 15 हजार 635 घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं।

      आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

     सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने घरेलू नल कनेक्शन देने के लिए 50 लाख 03 हजार 730 परिवारों का लक्ष्य रखा है और अब तक 40 लाख 15 हजार 635 घरेलू नल कनेक्शन देने में सफलता प्राप्त कर ली है।

      इसके साथ ही राज्य के 43 हजार 926 स्कूलों, 41 हजार 665 आंगनबाड़ी केन्द्रों और 17 हजार 319 ग्राम पंचायत भवनों तथा सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में भी नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।

     इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला 2 लाख 504 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने के साथ सभी जिलों में से सबसे आगे है। 1 लाख 98 हजार 12 घरेलू नल कनेक्शन के साथ महासमुंद जिला दूसरे स्थान पर है, जबकि 1 लाख 85 हजार 283 नल कनेक्शन के साथ जांजगीर-चांपा जिला तीसरे स्थान पर है।

     उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से काम किया जा रहा है। घरेलू नल कनेक्शन के अलावा स्कूलों, उप-स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बहते पानी की व्यवस्था की जा रही है।

     जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक बलौदाबाजार-भाटापारा में 1 लाख 81 हजार 420, बिलासपुर जिले में 1 लाख 80 हजार 760, रायपुर जिला 1 लाख 79 हजार 390, कबीरधाम 1 लाख 65 हजार 717, धमतरी जिले में 1 लाख 53 हजार 150, बालोद में 01 लाख 52 हजार 264, बेमेतरा जिले में 1 लाख 50 हजार 578, मुंगेली में 1 लाख 48 हजार 563, जशपुर में 1 लाख 44 हजार 163, कोरबा में 1 लाख 43 हजार 867, बस्तर में 1 लाख 43 हजार 514, बलरामपुर में 1 लाख 41 हजार 808 तथा राजनांदगांव जिला 1 लाख 39 हजार 623 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

     इसी तरह दुर्ग में 1 लाख 37 हजार 872, सक्ती में 1 लाख 34 हजार 835, गरियाबंद 1 लाख 34 हजार 530, सरगुजा जिले के 1 लाख 29 हजार 662, सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 1 लाख 24 हजार 017, सूरजपुर में 1 लाख 15 हजार 072, कांकेर 1 लाख 12 हजार 312, कोण्डागांव में 1 लाख 01 हजार 963, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 68 हजार 187, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 62 हजार 635, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 60 हजार 379, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 47 हजार 113, सुकमा में 46 हजार 477, दंतेवाड़ा में 39 हजार 557, कोरिया में 37 हजार 777, बीजापुर 32 हजार 562, और नारायणपुर जिले में 21 हजार 936 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai Previous post अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुशासन पहुंचाने हमारी सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
Next post मोवा ओवरब्रिज की गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण, हंगामा के बाद जांच के आदेश