जगदलपुर, 03 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई और उनके शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया, जिसे आज पुलिस ने बरामद कर लिया।
बीजापुर पुलिस ने बताया कि मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर जिला मुख्यालय के चट्टनपारा इलाके में एक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में मिला।
उनकी आखिरी लोकेशन चट्टनपारा में मिली थी और सीमेंट का ताजा काम देखकर संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे हटाया और सेप्टिक टैंक के अंदर चंद्राकर का शव पाया।
पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने चंद्राकर की मौत के संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ की है और मौत के कारण और अन्य संबंधित मामलों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विभाग की मदद ली जा रही है।
एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग करने वाले और न्यूज18 के साथ काम कर चुके मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी, 2025 की रात से लापता थे और उनके भाई युकेश चंद्राकर ने भी बीजापुर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।