
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, शव सेप्टिक टैंक में मिला
जगदलपुर, 03 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई और उनके शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया, जिसे आज पुलिस ने बरामद कर लिया।
बीजापुर पुलिस ने बताया कि मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर जिला मुख्यालय के चट्टनपारा इलाके में एक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में मिला।
उनकी आखिरी लोकेशन चट्टनपारा में मिली थी और सीमेंट का ताजा काम देखकर संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे हटाया और सेप्टिक टैंक के अंदर चंद्राकर का शव पाया।
पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने चंद्राकर की मौत के संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ की है और मौत के कारण और अन्य संबंधित मामलों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विभाग की मदद ली जा रही है।
एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग करने वाले और न्यूज18 के साथ काम कर चुके मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी, 2025 की रात से लापता थे और उनके भाई युकेश चंद्राकर ने भी बीजापुर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर से किया मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर जिले के ग्राम घाटपदमपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में ‘विकसित बस्तर की ओर’ पर परिचर्चा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज जिला मुख्यालय जगदलपुर में “विकसित बस्तर की ओर” विषय पर एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया।
15 अप्रैल से शुरू हो रहा आवास सर्वे की सूची में हर पात्र व्यक्ति का नाम हो: मुख्यमंत्री साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस प्लस का सर्वे 15 अप्रैल से हो रहा है। इस सर्वे की सूची में सभी जरूरतमंद और पात्र हितग्राहियों का नाम शामिल करने किया अपील।
गिरते भू-जल स्तर को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गंभीर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर पर आज गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गांव-गांव में जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग अपनाने की अपील की।
छत्तीसगढ़ की पंचायतों में डिजिटल सुविधाएं
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पंचायत स्तर पर डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना का मसौदा तैयार किया है।
मुख्यमंत्री साय ने महावीर जयंती पर दी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।