
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के पीछे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का हाथ: पुलिस
रायपुर, 05 जनवरी 2025: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की 01 जनवरी, 2025 को हुई नृशंस हत्या के पीछे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का हाथ होने का दावा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने MoreSamachar.Com को बताया कि 01 जनवरी, 2025 की रात को मुकेश चंद्राकर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) को खंगाला और उनके अंतिम लोकेशन का पता लगाने के बाद बीजापुर जिला मुख्यालय के चट्टनपारा इलाके में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में जाकर देखा तो वहां एक नया सीमेंटेड सेप्टिक टैंक बना हुआ था। पुलिस ने जेसीबी की मदद से उसे तोड़ा और सेप्टिक टैंक के अंदर से मुकेश चंद्राकर का शव बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि मुकेश की हत्या के सिलसिले में संदिग्ध आरोपियों में से एक रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से और दो अन्य महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश चंद्राकर और आरोपियों में से एक रितेश चंद्राकर रिश्तेदार हैं और 1 जनवरी 2025 को रात करीब 8 बजे मृतक और रितेश के बीच फोन पर बात हुई थी और उसके बाद पत्रकार मुकेश ठेकेदार के परिसर में डिनर के लिए गया था।
मुलाकात के दौरान आरोपी शिकायतकर्ता, रिश्तेदार होने के बावजूद मुकेश उनकी मदद करने की बजाय उनके काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर योजनाबद्ध तरीके से तीनों आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से सिर, छाती, पेट और पीठ पर वार कर दिया, जिससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या को छिपाने के लिए उसके शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया और सीमेंट के स्लैब से ढक दिया गया।
एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग करने वाले और न्यूज18 के साथ भी काम कर चुके पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एडिशनल एसपी मयंक गुर्जर आईपीएस के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम फोरेंसिक टीम की मदद से वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के साथ पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और दो अन्य व्यक्तियों की संपत्तियों और बैंक खातों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।