Mukesh Kumar Bansal IAS CG

मुकेश बंसल बने सीएम सचिवालय में चौथे सचिव

Read Time:2 Minute, 28 Second

     रायपुर, 22 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुकेश कुमार बंसल को अपना सचिव नियुक्त किया है । इसके साथ ही सीएम सचिवालय में चार सचिव हो जाएंगे।

     साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 2004 बैच के आईएएस अमित कटारिया को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया है।

     सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आज (रविवार) जारी आदेश में कहा गया है कि कटारिया की नियुक्ति के बाद मनोज कुमार पिंगुआ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।

     हालांकि, 1994 बैच के आईएएस पिंगुआ अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं जेल के पद पर बने रहेंगे।

     इस बीच, 2005 बैच के आईएएस मुकेश कुमार बंसल को आज अतिरिक्त प्रभार के रूप में मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।

     हालांकि बंसल सचिव वित्त के पद पर बने रहेंगे, साथ ही उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी और पंजीयन को छोड़ कर) और अध्यक्ष पेंशन निराकरण समिती का अतिरिक्त प्रभार भी यथावत रहेगा। साथ ही बंसल मुख्यमंत्री के सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे।

    पिछले 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने सुबोध कुमार सिंह को अपना प्रमुख सचिव नियुक्त किया था। सिंह और बंसल के अलावा पी दयानंद और राहुल भगत भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं।

Previous post आयुष्मान कार्ड पंजीयन में राजनांदगांव जिला अव्वल