कल से रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर शहरों को जोड़ने नई विमान सेवा होगी शुरू

Read Time:2 Minute, 16 Second

     रायपुर, 18 दिसम्बर 2024: रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए नई उड़ान सेवा का संचालन कल 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।

      रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई उड़ानें सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होंगी।

     आधिकारिक सूत्रों ने बताया इस नई उड़ान सेवा का शुरुआती किराया मात्र 999 रूपए रखा गया है।

     इन शहरों में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यात्री विमान सेवा के लिए बुकिंग करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए www.flybig.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।

     यह नई सेवा न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि इंटरसिटी यात्राओं को एक आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी, जिससे पर्यटन, व्यापार के अवसरों और क्षेत्रीय विकास को और बढ़ावा मिल सकता है।

     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत शुरू हो रही नई उड़ान सेवाओं का उद्देश्य हवाई यात्रा को न केवल किफायती बनाना है बल्कि क्षेत्र में यात्रियों के लिए पसंदीदा विकल्प भी बनाना है। इन उड़ानों के शुरू होने से व्यापारिक यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय समुदायों को बहुत लाभ होगा, समय की बचत होगी और आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे।

Chhattisgarh Mantralaya Previous post छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के लिए सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया की रद्द
Subodh Kumar Singh IAS Next post सुबोध कुमार सिंह बने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नए प्रमुख सचिव