छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के लिए सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया की रद्द
रायपुर, 17 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया को रद्द कर दी है।
आज से त्रिस्तरीय पंचायतों में सीटें आरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू होनी थी।
हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पत्र क्रमांक 5735/1773/22-2/2024 दिनांक 16-12-2024 के जरिए पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया रद्द कर दी है।
आदेश में कहा गया है, त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया अगले आदेश तक रद्द की जाती है।
इससे पहले 11 दिसंबर को सरकार ने राज्य की पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने का कार्यक्रम घोषित किया था।
More Stories
मुकेश बंसल बने सीएम सचिवालय में चौथे सचिव
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुकेश कुमार बंसल को अपना सचिव नियुक्त किया है । इसके साथ ही सीएम सचिवालय में चार सचिव हो जाएंगे।
आयुष्मान कार्ड पंजीयन में राजनांदगांव जिला अव्वल
छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव जिला आयुष्मान कार्ड पंजीयन में पहले स्थान पर है। जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 93.87 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन हो चुका है।
सुबोध कुमार सिंह बने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नए प्रमुख सचिव
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को अपना प्रमुख सचिव नियुक्त किया है।
कल से रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर शहरों को जोड़ने नई विमान सेवा होगी शुरू
रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए नई उड़ान सेवा का संचालन कल 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।
नक्सलवाद का खात्मा करेंगे – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन आज माओवादी हमले में शहीद जवानों और नक्सली हिंसा से पीड़ित नागरिकों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
जीएसटी सरलीकरण और व्यापारियों में जीएसटी के कारण परेशानियों को लेकर सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल राज्य जीएसटी आयुक्त पुष्पेन्द्र कुमार मीणा से जीएसटी में सरलीकरण एवं ई-वे बिल के संबंध में तथा वैट अधिनियम मे प्रारूप-18 वार्षिक स्टेटमेंट की तिथि बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा।