
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के लिए सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया की रद्द
रायपुर, 17 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया को रद्द कर दी है।
आज से त्रिस्तरीय पंचायतों में सीटें आरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू होनी थी।

हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पत्र क्रमांक 5735/1773/22-2/2024 दिनांक 16-12-2024 के जरिए पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया रद्द कर दी है।
आदेश में कहा गया है, त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया अगले आदेश तक रद्द की जाती है।
इससे पहले 11 दिसंबर को सरकार ने राज्य की पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने का कार्यक्रम घोषित किया था।
More Stories
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद से वक्फ विधेयक पारित होने को ऐतिहासिक क्षण बताया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद के दोनों सदनों द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक पारित किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की हमारी सामूहिक कार्यों में एक महत्वपूर्ण क्षण है।
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
वक्फ विधेयक अब राज्यसभा में
लोकसभा द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किए जाने के बाद, केंद्र ने आज विधेयक को राज्यसभा में पेश किया।
शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी को करारा झटका
ममता बनर्जी सरकार को करारा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के तहत 24,000 से अधिक शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द कर दी गई थी।
बलरामपुर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का मिल रहा बेहतर परिणाम
बलरामपुर के नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र बेहतर परिणाम मिल रहा हैं और अब तक इस केंद्र से लगभग 300 नशा पीड़ित ठीक होकर बेहतर जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के ओडिआ समाज राज्य की सामाजिक समरसता और विविधता को सशक्त बनाते हैं: मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओडिशा राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश सहित देशभर में रह रहे ओडिआ समाज के सभी लोगों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।