केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर हवाई अड्डे को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री से की चर्चा

Read Time:2 Minute, 27 Second

     नई दिल्ली, 10 दिसंबर 2024: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तथा बिलासपुर के लोक सभा सांसद तोखन साहू ने बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर चर्चा की।

     आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया की बैठक का मुख्य फोकस हवाई अड्डे के रनवे को वर्तमान 3सी श्रेणी से 4सी श्रेणी में विस्तारित करना और रात्रि लैंडिंग सुविधाओं की स्थापना करना था, ताकि क्षेत्र के लिए हवाई संपर्क में उल्लेखनीय सुधार हो सके।

     साहू ने बिलासपुर हवाई अड्डे को लेकर कहा की इस से क्षेत्र की लगभग आधी आबादी को हवाई यात्रा सेवाओं तक पहुंच प्राप्त होगी और इस क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

     केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू ने कहा कि 3सी से 4सी श्रेणी के हवाई अड्डे में उन्नयन से इसकी परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी और रात्रि लैंडिंग सुविधाओं की शुरूआत से हवाई अड्डे की क्षमता में और वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक उड़ान विकल्प सुनिश्चित होंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों को बेहतर समग्र सेवा मिलेगी।

     जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री ने साहू को बिलासपुर हवाई अड्डे के प्रस्तावित विस्तार के लिए अपना पूरा सहयोग देने का कल के मुलाकात के समय आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र के लिए इस विकास के महत्व को स्वीकार किया और पुष्टि की कि आवश्यक धनराशि आवंटित करने और उन्नयन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

IPS G P Singh Previous post आईपीएस जी पी सिंह को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
Chhattisgarh Cabinet led by CM V D Sai Next post श्वेत क्रांति के लिए छत्तीसगढ़ एनडीडीबी से लेगा मदत