
झारखंड में नए मंत्रिमंडल का शपथ आज
रांची, 05 दिसंबर 2024: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के आठ दिन बाद हेमंत सोरेन आज अपने मंत्रिमंडल में करीब 10 मंत्रियों को शामिल करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।
पिछले 28 नवंबर को सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

49 वर्षीय सोरेन का मुख्यमंत्री के तौर पर यह चौथा कार्यकाल है।

उम्मीद है कि शपथ समारोह की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर के तौर पर स्टीफन मरांडी से होगी। राज्य विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर तक बुलाया गया है। नियमित स्पीकर चुने जाने तक जेएमएम के वरिष्ठ विधायक कार्यवाही की देखरेख करेंगे। मरांडी की शपथ के बाद मंत्री शपथ लेंगे।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं, जो पार्टी द्वारा सबसे बेहतर परफॉरमेंस हैं।
कांग्रेस को 16 सीटें, आरजेडी को 4 और सीपीआई (एमएल) को 2 सीटें मिलीं, इस प्रकार 81 सदस्यीय विधानसभा में जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन को कुल 56 सीटें हासिल हुईं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिलीं।
भाजपा ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा और 21 सीटें जीतकर झारखंड में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
More Stories
ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सशस्त्र बलों को आतंकवादियों को खत्म करने की पूरी आजादी दी है।
बिलासपुर में नीलामी के बाद भी 700 स्टैक धान संग्रहण केंद्रों में पड़ा हैं
नान और एफसीआई को देने के बाद बिलासपुर जिले में 1100 स्टैक धान बचा था। प्रथम चरण की नीलामी में 400 स्टैक धान उठ चुका है और अब लगभग 700 स्टैक धान विभिन्न संग्रहण केंद्रों में पड़ा हुआ हैं।
राजनांदगांव जिले में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 29744 आवासों की स्वीकृति
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत राजनांदगांव जिले में वित्तीय वर्श 2024-25 में 34 हजार 742 पक्के आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने खरोरा सड़क दुर्घटना पर अनुग्रह राशि की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के खरोरा में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
देश में चावल और गेहूं का वास्तविक स्टॉक बफर मानक से काफी ज्यादा
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के एक समीक्षा बैठक में आज यह बताया गया कि देश में चावल और गेहूं का वास्तविक स्टॉक बफर मानक के मुकाबले काफी ज्यादा है।
ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 14 गंभीर रूप से घायल
रायपुर जिले के खरोर इलाके में कल देर रात एक मिनी ट्रक और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए हैं।