सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के संकलन के लिए अब 2022-23 आधार वर्ष
नई दिल्ली, 2 दिसम्बर 2024: सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के संकलन के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2011-12 से 2022-23 को आधार मानकर नवीनीकरण करने का निर्णय लिया है।
सरकार ने नए आंकड़ा स्त्रोतों की पहचान करने और संशोधित श्रृंखला में राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी के संकलन की कार्यप्रणाली पर सलाह देने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक, शिक्षाविदों और अनुसंधानकर्ताओं के प्रतिनिधियों को शामिल करके राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी संबंधी एक सलाहकार समिति (एसीएनएएस) का गठन किया है।
सरकार ने सांख्यिकीय प्रणाली में सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी संबंधी एक सलाहकार समिति का गठन, राष्ट्रीय सांख्यिकीय प्रणाली में सुसंगत गुणवत्ता रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने के लिए आंकड़ा संरचना का मानकीकरण और प्रशासनिक आंकड़ों के उपयोग जैसे कदम उठाए गए हैं।
यह जानकारी सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन और योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
More Stories
मुकेश बंसल बने सीएम सचिवालय में चौथे सचिव
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुकेश कुमार बंसल को अपना सचिव नियुक्त किया है । इसके साथ ही सीएम सचिवालय में चार सचिव हो जाएंगे।
आयुष्मान कार्ड पंजीयन में राजनांदगांव जिला अव्वल
छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव जिला आयुष्मान कार्ड पंजीयन में पहले स्थान पर है। जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 93.87 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन हो चुका है।
सुबोध कुमार सिंह बने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नए प्रमुख सचिव
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को अपना प्रमुख सचिव नियुक्त किया है।
कल से रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर शहरों को जोड़ने नई विमान सेवा होगी शुरू
रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए नई उड़ान सेवा का संचालन कल 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के लिए सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया की रद्द
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया को रद्द कर दी है।
नक्सलवाद का खात्मा करेंगे – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन आज माओवादी हमले में शहीद जवानों और नक्सली हिंसा से पीड़ित नागरिकों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।