विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सुनील सोनी को दिलाई विधायक की शपथ
रायपुर 28 नवंबर 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज विधानसभा में आयोजित समारोह में रायपुर दक्षिण से उपचुनाव में निर्वाचित सुनील सोनी को विधायक पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित मंत्रीगणों और विधायकों ने सोनी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी।
विधायक सुनील सोनी ने शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा और उनकी सेवा में समर्पित रहूंगा।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहब भी उपस्थित थे।
More Stories
मुकेश बंसल बने सीएम सचिवालय में चौथे सचिव
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुकेश कुमार बंसल को अपना सचिव नियुक्त किया है । इसके साथ ही सीएम सचिवालय में चार सचिव हो जाएंगे।
आयुष्मान कार्ड पंजीयन में राजनांदगांव जिला अव्वल
छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव जिला आयुष्मान कार्ड पंजीयन में पहले स्थान पर है। जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 93.87 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन हो चुका है।
सुबोध कुमार सिंह बने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नए प्रमुख सचिव
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को अपना प्रमुख सचिव नियुक्त किया है।
कल से रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर शहरों को जोड़ने नई विमान सेवा होगी शुरू
रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए नई उड़ान सेवा का संचालन कल 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के लिए सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया की रद्द
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया को रद्द कर दी है।
नक्सलवाद का खात्मा करेंगे – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन आज माओवादी हमले में शहीद जवानों और नक्सली हिंसा से पीड़ित नागरिकों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।