छत्तीसगढ़ बीएसएनएल के अपने 199 टावर दिया निजी दूरसंचार कंपनी को लीज पर

Read Time:1 Minute, 7 Second

     रायपुर, 27 नवंबर, 2024: भारत सरकार के संगठन बीएसएनएल ने छत्तीसगढ़ में अपने 199 टावर निजी दूरसंचार कम्पनीस को पट्टे पर दे दिया हैं।

     आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सर्कल में बीएसएनएल के कुल 1663 टावर हैं।   

     उनमें से बीएसएनएल ने राजस्व अर्जित करने के लिए अपने 199 टावरों को अन्य निजी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पट्टे पर दे दिया है।

     199 टावरों को पट्टे पर देने से बीएसएनएल को 14.24 करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा है।

     सूत्रों ने कहा कि देश भर में बीएसएनएल के 67,340 टावर हैं और इसने 1,056.51 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने के लिए अपने 12,502 टावरों को निजी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पट्टे पर दे दिया है।

E-Daakhil Previous post ई-दाखिल पोर्टल उपभोक्ता अधिकारों को बढ़ावा देने में एक गेम-चेंजर
Next post विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सुनील सोनी को दिलाई विधायक की शपथ