मुख्यमंत्री साय से नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने की मुलाकात

Read Time:1 Minute, 14 Second

     रायपुर, 26 नवंबर, 2024: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में रायपुर दक्षिण से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सुनील सोनी ने सौजन्य मुलाकात की।

     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोनी को मिले उनके नए दायित्व के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

     विधायक सोनी हालही में हुए उप चुनाव में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।

     मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र पूर्व सांसद सुनील सोनी के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा रहा है और मैं आशा करता हूं कि उन्हें मिले इस नए दायित्व तथा उनके अनुभव के लाभ से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेगी।


Previous post उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन विभाग के विभागीय पोर्टल को किया लॉन्च
E-Daakhil Next post ई-दाखिल पोर्टल उपभोक्ता अधिकारों को बढ़ावा देने में एक गेम-चेंजर