PM Awas Yojana

प्रधानमंत्री आावास के हितग्राहियों को मिल रहा पक्का घर

Read Time:2 Minute, 35 Second

     गरियाबंद 21 नवम्बर 2024: महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी ने आवास दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों के 20 हितग्राहियों को पक्के आवास की चाबी सौंपकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

PM Awas Yojana

     साथ ही सांसद चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 5 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय का प्राशसकीय स्वीकृति आदेश पत्र प्रदाय किया।

     उल्लेखनीय है कि इस योजना से ज़रूरतमंद लोगों को खुद का घर मिल रहा है। हितग्राहियों को पी.एम. आवास योजना से पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है।

     हितग्राहियों ने बताया कि वे पहले मिट्टी और खपरैल वाले घर में रहते थे। इस कारण बरसात के दिनों में घर के अंदर पानी टपकने की समस्या रहती थी और ज़मीन भी गिला होने से फिसल के गिरने आदि डर रहता था।  लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छे और सुरक्षित जगह रहने का सहारा मिलेगा है।

     उन्होंने उत्साहपूर्वक बताया कि खुद का पक्का घर बन जाने से अब बहुत बड़ी चिंता से मुक्ति मिली है।

     इसी तरह राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिले में विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक ‘‘हमर शौचालय-हमर सम्मान’’ अभियान चलाया जा रहा है।

     सांसद चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 5 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय का प्राशसकीय स्वीकृति आदेश पत्र प्रदाय किया।

     इस अवसर पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, सीईओ रीता यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai meeting Home Minister Amit Shah Previous post मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की प्रमुख मुद्दों पर चर्चा
Chhattisgarh Government Next post नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 हेतु रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त