छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से होगा शुरू
रायपुर, 18 नवंबर, 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा।
विधानसभा सूत्रों ने MoreSamachar.Com को बताया कि 16 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा और यह 20 दिसंबर, 2024 तक चलेगा।
सूत्रों ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार अनुपूरक बजट और कुछ अन्य विधेयक पेश करेगी।
सूत्रों ने बताया कि यह एक छोटा सत्र होगा।
उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र में कुल चार बैठकें होंगी।
More Stories
मुकेश बंसल बने सीएम सचिवालय में चौथे सचिव
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुकेश कुमार बंसल को अपना सचिव नियुक्त किया है । इसके साथ ही सीएम सचिवालय में चार सचिव हो जाएंगे।
आयुष्मान कार्ड पंजीयन में राजनांदगांव जिला अव्वल
छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव जिला आयुष्मान कार्ड पंजीयन में पहले स्थान पर है। जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 93.87 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन हो चुका है।
सुबोध कुमार सिंह बने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नए प्रमुख सचिव
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को अपना प्रमुख सचिव नियुक्त किया है।
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के लिए सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया की रद्द
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया को रद्द कर दी है।
नक्सलवाद का खात्मा करेंगे – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन आज माओवादी हमले में शहीद जवानों और नक्सली हिंसा से पीड़ित नागरिकों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने पूरे किए गौरवशाली 24 वर्ष
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने अपने गौरवशाली 24 वर्ष पूरे कर लिए हैं, क्योंकि वर्ष 2000 में आज ही के दिन छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग करके नया राज्य बनाए जाने के बाद विधानसभा का पहला सत्र हुआ था।