मंत्री नेताम ने कि केंद्रीय कृषि मंत्री से भेंट; रबी फसल के लिए प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Union Agriculture Minister Shiv Raj Singh Chouhan

     रायपुर, 20 जनवरी 2026: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम से आज नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार के काम कि सराहना कि।

     चौहान ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार का काम सराहनीय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की योजनाओं को अधिक तीव्रता से राज्य में लागू करने की अपील की।

     केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इससे किसानों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलेगा जिससे छत्तीसगढ़ के किसान अधिक उत्साह के साथ कृषि कार्य कर सकेंगे। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

     चौहान ने बैठक के दौरान राज्य में रबी फसल 2025-26 और मूल्य समर्थन योजना की प्रगति की जानकारी भी छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री से ली। उन्होंने इन दोनों ही विषयों पर राज्य की प्रगति पर संतोष प्रकट किया।

     बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत रबी मौसम 2025-26 के लिए प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए चना, मसूर (दाल) एवं सरसों फसलों के अंतर्गत पीएसएस प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। यह स्वीकृति PM-AASHA के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 90 दिनों की योजना अवधि के लिए दी गई है, जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर उपज की खरीद सुनिश्चित हो सकेगी।

     इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री नेताम ने राज्य के किसानों के हित में लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान का आभार व्यक्त किया।

     उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।