Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai

किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्पर्धा में जीते मैडल, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

Read Time:2 Minute, 1 Second

     रायपुर 18 नवंबर 2024: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला के चार खिलाडियों ने प्रोफेशनल नेशनल किक बॉक्सिंग लीग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 स्वर्ण और एक -एक रजत और कांस्य पदक हासिल कर इस राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया।

    कर्नाटक के कुर्ग में 10 से 14 नवंबर तक आयोजित प्रोफेशनल नेशनल किक बॉक्सिंग लीग में पदक विजेता इन खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

     वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में सरगुजा की स्वाति राजवाड़े ने 60 किलो से कम वजन वर्ग में गोल्ड, सरवर एक्का ने 50 किलो से कम वजन वर्ग में गोल्ड मैडल, सत्यम साहू ने 70 किलो से कम वजन वर्ग में रजत और संजना मिंज ने 50 किलो से कम वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता है।

     खिलाड़ियों के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात के अवसर पर किक बॉक्सिंग एसोशिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, सचिव आकाश गुरु दीवान और टीम के कोच खिलावन दास भी उपस्थित थे।

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai Previous post केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस में पदयात्रा करेंगे
Next post छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से होगा शुरू