रायपुर, 14 नवम्बर 2025: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत अब तक करीब 01 करोड़ 93 लाख 50 हजार 843 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, जो कि प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या का लगभग 92 प्रतिशत है।
विगत 04 नवम्बर से एसआईआर की शुरूआत के बाद से बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी जिलों में 04 नवंबर से मतदाताओं की मतदाता सूची हेतु गणना पत्रक भरवाने का कार्य किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 04 दिसंबर 2025 तक निरंतर जारी रहेगी।
इसके पश्चात 09 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन के बाद 09 दिसंबर से 08 जनवरी 2026 तक दावा एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
दावा-आपत्तियों का निपटान 31 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जबकि मतदाता सूची की शुद्धता के परीक्षण उपरांत 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक बांट रहे हैं। बीएलओ यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक पात्र मतदाता को गणना पत्रक प्राप्त हो तथा हस्ताक्षर सहित सही जानकारी भरकर उन्हें वापस जमा किया जाए। यदि किसी मतदाता के घर पर न मिलने की स्थिति में बीएलओ को तीन बार घर जाकर गणना पत्रक देने का प्रयास करना होगा। इसके बाद भी मतदाता के अनुपस्थित रहने पर घर पर नोटिस चस्पा किया जाएगा।
आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बीएलओ को सही जानकारी उपलब्ध कराकर गणना पत्रक शीघ्र भरें, ताकि अंतिम मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज रह सके।