रायपुर, 13 अगस्त 2025: मोदी सरकार 15 अगस्त को नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 210 पंचायत प्रतिनिधियों की विशेष अतिथि के रूप में मेजबानी करेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कुल 425 प्रतिनिधि अपने जीवनसाथी और नोडल अधिकारियों के साथ इस समारोह में शामिल होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज मंत्रालय (एमओपीआर) नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 210 पंचायत प्रतिनिधियों की विशेष अतिथि के रूप में मेजबानी करेगा।
इन विशेष अतिथियों के लिए 14 अगस्त को नई दिल्ली में एक औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह और केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय “आत्मनिर्भर पंचायत, विकसित भारत की पहचान” विकसित भारत के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में आत्मनिर्भर पंचायतों के दृष्टिकोण को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में एआई संचालित सभासार एप्लिकेशन का शुभारंभ और ग्रामोदय संकल्प पत्रिका के 16वें अंक का विमोचन भी शामिल होगा।
इस वर्ष के विशेष अतिथियों में बड़ी संख्या में महिला पंचायत नेता शामिल हैं, जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायतों में बेहतर बुनियादी ढाँचा, बेहतर सार्वजनिक सेवाएँ और समावेशी सामुदायिक पहल जैसे उल्लेखनीय सुधार लाए हैं।
पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) की ये निर्वाचित महिला प्रतिनिधि (ईडब्ल्यूआर) ग्रामीण नेतृत्व की उभरती ताकत का उदाहरण हैं, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शासन जिम्मेदारियों को दूरदर्शी विकास दृष्टिकोणों के साथ सफलतापूर्वक जोड़ रही हैं।
इन विशिष्ट अतिथियों ने हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मिशन इंद्रधनुष आदि जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, साथ ही जमीनी स्तर पर नवीन स्थानीय पहलों/समाधानों को प्रोत्साहित भी किया है।