
प्रधानमंत्री मोदी बजट-उपरांत वेबिनार में आज लेंगे भाग
नई दिल्ली, 4 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन पोस्ट-बजट वेबिनार में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे।
बजट उपरांत विमर्श के सिलसिले में ये वेबिनार विकास के इंजन के रूप में एमएसएमई; विनिर्माण, निर्यात और परमाणु ऊर्जा मिशन; विनियामक, निवेश और व्यापार करने में आसानी संबंधी सुधार विषयों पर आयोजित किए जा रहे हैं।
ये वेबिनार सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और व्यापार विशेषज्ञों को भारत की औद्योगिक, व्यापार और ऊर्जा रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए सहयोगी मंच प्रदान करेंगे।
चर्चा नीति कार्यान्वयन, निवेश सुविधा और प्रौद्योगिकी अपनाने पर केंद्रित होगी, जिससे बजट के परिवर्तनकारी उपायों का निर्बाध कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, इन वेबिनारों में सभी प्रयासों को संरेखित करने और बजट घोषणाओं के प्रभावशाली कार्यान्वयन के संचालन के लिए निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ, उद्योग प्रतिनिधि और विषय वस्तु विशेषज्ञ शामिल होंगे।
More Stories
महत्वपूर्ण गगनयान कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में
भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन “गगनयान” कार्यक्रम अब 2027 की पहली तिमाही के लिए निर्धारित किए जाने के साथ ही अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है।
आईआईएफटी को गुजरात में ऑफ-कैंपस केंद्र स्थापित करने मिली स्वीकृति
केंद्र सरकार ने गुजरात में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के एक ऑफ-कैंपस केंद्र की स्थापना को स्वीकृति दे दी है।
रायपुर एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट ने रचा राष्ट्रीय स्तर पर नया इतिहास
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजिस्ट एवं उनकी टीम ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर एक नया इतिहास रचा है।
आज गुजरात के स्थापना दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है
जातिवार जनगणना को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति ने आगामी जनगणना में जातिवार गणना शामिल करने का निर्णय लिया है।
मोदी 1 और 2 मई को महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 और 2 मई को महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे।