छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन

C. P. Radhakrishnan Took Oath on 12 Sept 2025 as Vice President of India

     रायपुर, 06 अक्टूबर 2025: भारत के उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के ऐतिहासिक अवसर पर इस वर्ष 5 नवम्बर को नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव के समापन समारोह में सम्मिलित होने सहमति दे दी है।

     अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की।

     मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के रजत जयंती वर्ष के ऐतिहासिक अवसर पर 5 नवम्बर को नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव के समापन समारोह में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।

     अधिकारीयों ने बताया कि उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने स्नेहपूर्वक छत्तीसगढ़ आगमन की सहमति प्रदान की है।

     मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव, सम्मान और अपार हर्ष का विषय है कि देश के माननीय उपराष्ट्रपति अपनी गरिमामयी उपस्थिति से राज्योत्सव के समापन समारोह को अविस्मरणीय बनाएंगे।

     उपराष्ट्रपति के साथ मुलाकात के समय केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह  उपस्थित थे।