नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2025: देशव्यापी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कि तैयारियों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों (सीईओ) के बैठक में इसका जायजा लिया।
निर्वाचन आयोग सूत्रों ने बताया कि यह सम्मेलन 10 सितंबर 2025 को आयोजित एसआईआर तैयारी सम्मेलन की अगली कड़ी के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसके दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने संबंधित प्रदेशों में मतदाताओं की संख्या, पिछले एसआईआर की अर्हता तिथि और अंतिम पूर्ण एसआईआर के अनुसार मतदाता सूची पर विस्तृत प्रस्तुतियां दी थीं।
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों (सीईओ) का दो दिवसीय सम्मेलन आज नई दिल्ली स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में शुरू हुआ।

यह सम्मेलन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ के कार्यालयों की देशव्यापी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए तैयारियों का आकलन किया।
आयोग ने वर्तमान मतदाताओं को राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले एसआईआर के अनुसार मतदाताओं के साथ मैप करने के लिए सीईओ को पहले जारी किए गए निर्देशों पर हुई प्रगति का आकलन किया।
आयोग ने डीईओ, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ और बीएलए की नियुक्ति और प्रशिक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की।