
गिरते भू-जल स्तर को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गंभीर
रायपुर, 14 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर पर आज गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गांव-गांव में जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग अपनाने की अपील की।
पंचायतों के डिजिटल विस्तार को लेकर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने लोगों से गाँव गाँव में वाटर हार्वेस्टिंग करने अपील की।

साय ने प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए गांव-गांव में जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग अपनाने की अपील की।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने माना कि प्रदेश में भू-जल का गिरता स्तर बहुत ही चिंताजनक है। इसके लिए गांव-गांव में भू-जल स्तर बढ़ाने हेतु विभाग से अलग से एसओपी जारी किया जा रहा है।
शर्मा ने बताया कि हम जल स्तर बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए कार्य करने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री साय प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सर्वे अभियान का शुभारंभ करेंगे।
इस दौरान जिला मुख्यालयों में सांसद, विधायक, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।