गांजा और नशीले इंजेक्शन किया गया नष्ट

      मनेन्द्रगढ़, 27 सितम्बर 2025: लम्बे अरसे तक छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में रखे गए जप्त मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली इंजेक्शनों का विधिवत आज नष्टीकरण किया गया।

     जिले के थाना खड़गवां, चिरमिरी, झगराखाण्ड, मनेन्द्रगढ़, केल्हारी एवं जनकपुर में वर्ष 2021 से 2025 तक नारकोटिक्स एक्ट के तहत दर्ज कुल 16 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली इंजेक्शनों का विधिवत नष्टीकरण किया गया।

     इस कार्यवाही के अंतर्गत 7 किलो 430 ग्राम गांजा जिसकी बाजार कीमत 80 हजार 500 रुपये आंकी गई है तथा 131 नग नशीली इंजेक्शन जिनकी कीमत 2 हजार 600 रुपये है, को अधिकृत प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया।

     नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त इन मादक पदार्थों का नष्टीकरण पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ ए. टोप्पो, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तरसीला टोप्पो एवं प्रभारी आबकारी अधिकारी शशीकला पैकरा भी मौजूद रहीं।

     पुलिस विभाग का कहना है कि जिले में लगातार नशा तस्करी एवं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से सतत अभियान चला रहे हैं।

     पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि नशे की गिरफ्त से युवाओं को बचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और ऐसे माफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।