रायपुर, 18 जुलाई 2025: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित आवास पर “छापा” मारा।
बघेल कहा कि ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है।
उन्होंने खुद X में कहा कि कि भिलाई निवास में “साहब” ने ईडी भेज दी है।
बघेल और उनके करीबी विश्वासपात्रों पर पिछले कुछ वर्षों में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं और उनके कुछ करीबी लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

यह स्पष्ट नहीं है कि ईडी किस मामले में बघेल के घर पहुँची है, जहाँ उनका परिवार रहता है।
10 मार्च 2025 को भी ईडी सुबह-सुबह भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर उनके बेटे की घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए छापेमारी की थी।
शराब घोटाले में कथित संलिप्तता के कारण कई शीर्ष नौकरशाह और भूपेश बघेल मंत्रिमंडल में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा फिलहाल जेल में हैं और मुकदमा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।