एग्रीस्टेक पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक होगा पंजीयन

Paddy Procurement

     रायपुर, 29 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ में इस वर्ष धान बेचने के लिए किसानों को 31 अक्टूबर 2025 तक एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य है।

     किसानों के एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु 31 अक्टूबर तक अंतिम तिथि है। जिसके लिए विगत कई महीनों से समितियों में च्वाईस सेंटर के द्वारा एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन का कार्य चल रहा है।

     अधिकारीयों से मिली जानकारी अनुसार संस्था की भूमि, सह-खातेदार, शासकीय पट्टेदार, नाबालिक खातेदार से संबंधित समस्याओं के कारण जिन किसानों का पंजीयन लंबित था, उनका एग्रीस्टेक पोर्टल में निराकरण करा लिया गया है, वे किसान अब समिति / च्वाईस सेंटर से अपना पंजीयन करा सकते है।

     किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान अपने नजदीकी समिति से संपर्क कर सकते है।

     किसानों से अपील की गई है कि जिन किसानों ने एग्रीस्टेक पोर्टल पर अपना पंजीयन नहीं कराया है वे शीघ्र अपने नजदीकी सेवा सहकारी समिति या च्वाईस सेंटर में उपस्थित होकर धान पंजीयन का कार्य पूर्ण कराएं ताकि समर्थन मूल्य के अंतर्गत अपना धान समितियों में बेचने में असुविधा ना हो।