ईडी ने छत्तीसगढ़ में कृषि और उर्वरक व्यवसाय से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की छापेमारी

     रायपुर, 3 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ में उर्वरक की कालाबाजारी के आरोपों के बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आज तड़के उर्वरक और कृषि से जुड़े कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की।

     ईडी ने आज एक समन्वित कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के कई ठिकानों पर छापेमारी की।

     रिपोर्टों के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी ने रायपुर और दुर्ग जिलों में उर्वरक, कृषि और अन्य व्यवसायों से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

     जिन लोगों के ठिकानों पर आज छापेमारी की जा रही है, उनके उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण आदि का कारोबार होने की बात कही जा रही है।

     हालांकि, एक सूत्र ने दावा किया कि ये छापे जिला खनिज निधि (डीएमएफ) से संबंधित घोटाले की ईडी की जांच का हिस्सा हैं, जिसमें केंद्रीय एजेंसी अब तक कई वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।