अधिकारी मैदानी स्तर पर भ्रमण करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों का निराकरण करें: मुख्यमंत्री

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai

     रायपुर, 18 जनवरी, 2026: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ज़िला अधिकारियों को मैदानी स्तर पर भ्रमण करने और सरकारी योजनाओं को लागू करने में आ रही दिक्कतों को हल करने का निर्देश दिए है।

     मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करने में अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है, इसलिए उन्हें यह पक्का करना चाहिए कि योजनाओं का फायदा समाज के आखिरी व्यक्ति तक पूरी संवेदनशीलता और सेवा भावना के साथ पहुँचे।

    साय ने कल सूरजपुर ज़िले में सरकारी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए।

     उन्होंने सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन को चांदनी बिहारपुर जैसे दूरदराज के इलाकों की बुनियादी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार करके भेजने का निर्देश दिया ताकि उन जगहों पर बेहतर सुविधाएँ दी जा सकें।

     साय ने बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा में कहा कि किसानों को धान खरीदी केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। किसानों को धान बेचने किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखें।

     उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली बिल योजना के बेहतर क्रियान्वयन, सड़कों का गुणवत्तायुक्त तथा समय-सीमा में पूर्ण करने और स्वास्थ्य अमले को अस्पतालों में सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

     इस मौके पर कलेक्टर एस.जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले तथा सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।