रायपुर, 11 दिसंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की मदद से राज्य में डेरी उद्यमिता को बढ़ावा देकर दूध उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ में डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा देने और दूध संग्रहण एवं प्रसंस्करण बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि इससे छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ की प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि होगी और साथ ही नई तकनीक का उपयोग भी होगा।

अनुसूचित क्षेत्रों में दुधारू पशुओं के पालन के लिए प्रेरणा मिलने से स्वरोजगार बढ़ेगा और साथ ही दूध उत्पादन की लागत में कमी आएगी और दूध उत्पादकता में वृद्धि के साथ ही राज्य के दुग्ध उत्पादक किसानों द्वारा दूध की बिक्री के लिए एक मजबूत व्यवस्था स्थापित होगी।
सूत्रों ने बताया कि राज्य दुग्ध महासंघ कई प्रयोगों के बावजूद अब तक कोई उल्लेखनीय सफलता हासिल नहीं कर पाया है।