रायपुर, 04 नवंबर, 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के बिलासपुर मंडल में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, जिनमें तीन लोग दुर्घटना ग्रस्त ट्रेन में फँसे हुए हैं।
बिलासपुर के ज़िला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मोरसमाचार.कॉम (MoreSamachar.Com) को बताया, “इस रेल दुर्घटना में अब तक पाँच लोगों की मौत हो चुकी है।”
अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेन में फँसे तीन यात्रियों को भी रेस्क्यू किया जा रहा है।
आईजी बिलासपुर संजीव शुक्ला ने बताया कि फिलहाल घायलों की सही संख्या बताना संभव नहीं है क्योंकि पूरा बल बचाव अभियान में लगा हुआ है।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर के कारण हुई।