रायपुर, 29 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अंदरूनी जंगल इलाके में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम दो माओवादी मारे गए।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “हमने अब तक तलाशी अभियान के दौरान दो माओवादियों के शव बरामद किए हैं।”
शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 7 बजे से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, और इसी वजह से वह गोलीबारी की सही जगह या अन्य संवेदनशील जानकारी नहीं दे सकते।
हालांकि, उन्होंने कहा कि माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक जंगल इलाके को घेर लिया था और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान अब तक दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं और AK-47 राइफल, 09 MM पिस्तौल और अन्य हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
हथियारों और विस्फोटकों से संकेत मिलता है कि उस इलाके में और भी माओवादी मौजूद हैं।